दुर्भाग्यवश अनेक चिकित्सकों ने चिकित्सा को ज्यादा से ज्यादा लाभ कमाने का साधन बना लिया है। वे अपना दवाखाना रखते हैं और ऐसी दवाइयाँ लिखते हैं जो सिर्फ उनके दवाखाने में ही
उपलब्ध होती है। मैंने इन दवाइयों में मौजूद केमिकल वाले अन्य दवाइयों से इनकी तुलना की तो पाया कि लगभग/ हूबहू कॉम्बिनेशन वाली दवाइयाँ बाजार में काफी सस्ती मिलती हैं। अतः आप यदि बिना दवाखाना रखने वाले चिकित्सक से दिखाएंगे तो दवाइयों के मूल्य में आपको भारी बचत हो सकती है।
अनेक चिकित्सक बहुत ज्यादा जाँच लिखते हैं। उनके सहायक आपको किसी खास जाँच-घर में ही जाँच कराने की सलाह देते हैं। ऐसे चिकित्सकों से भी यथा-संभव दूर रहें।
चिकित्सा-जगत में स्वर्गीय डॉक्टर शिवनारायण सिंह और डॉक्टर एस.एन जायसवाल जैसे आदर्शवादी और योग्य चिकित्सक बहुत हैं। आप ऐसे चिकित्सकों से इलाज कराकर खर्च में भारी बचत कर सकते हैं। मेरे दोस्त-समबन्धी जब बीमार पडते हैं तो मैं उनका समाचार पूछने जाता हूँ। बातों ही बातों में उनसे इलाज करने वाले चिकित्सक का नाम और इलाज के दौरान उनके अनुभव के बारे में पूछता हूँ। इस तरह मेरे पास अपने शहर के सुयोग्य और कम जांंच एवं दवा लिखने वाले चिकित्सकों की सूची बन गयी है।
कुछ बीमारियों का इलाज सचमुच काफी खर्चीला होता है। ऐसी बिमारियों के चपेट में आने पर आपकी आर्थिक स्थिति चरमरा सकती है। अतः आप एक फ्लोटिंग मेडिक्लेम पालिसी ले सकते हैं जो एक विशेष राशि तक आपके परिवार के किसी भी सदस्य का चिकित्सा खर्च वहन कर सकता है। विस्तृत जानकारी आपको सम्बंधित इन्सुरेंस कंपनी के कागजात से मिल सकती है। पंजाब नेशनल बैंक भी ओरिएण्टल इन्सुरेंस कंपनी के साथ टाई-अप करके बहुत आकर्षक मेडिकलेम पालिसी बेचता है जिसमें आपके परिवार के चार सदस्यों को फ्लोटिंग मेडिक्लेम इन्सुरेंस दिया जाता है।
मैनें गूगल सर्च करने पर पाया कि मैनकाइंड फार्मा लिपिड प्रोफाइल कम करने की दवा LIPIKIND-F 4 रूपये 20 पैसे टेबलेट बेचती है, यही दवा कुछ कंपनी 15 रूपये टेबलेट बेचती है। इसी तरह इप्का की LOSANORM २५, 2 रूपये प्रति टेबलेट से भी कम पर मिलती है जबकि इसी कैमिकल से बनी दवा के लिए कई कंपनियां 5 रूपये टेबलेट से भी ज्यादा एमआरपी रखी हैं।
अतः आप जागरूक रहकर अपने बटुए पर कम दबाब देकर भी अपना इलाज करा सकते हैं।
अनेक चिकित्सक बहुत ज्यादा जाँच लिखते हैं। उनके सहायक आपको किसी खास जाँच-घर में ही जाँच कराने की सलाह देते हैं। ऐसे चिकित्सकों से भी यथा-संभव दूर रहें।
चिकित्सा-जगत में स्वर्गीय डॉक्टर शिवनारायण सिंह और डॉक्टर एस.एन जायसवाल जैसे आदर्शवादी और योग्य चिकित्सक बहुत हैं। आप ऐसे चिकित्सकों से इलाज कराकर खर्च में भारी बचत कर सकते हैं। मेरे दोस्त-समबन्धी जब बीमार पडते हैं तो मैं उनका समाचार पूछने जाता हूँ। बातों ही बातों में उनसे इलाज करने वाले चिकित्सक का नाम और इलाज के दौरान उनके अनुभव के बारे में पूछता हूँ। इस तरह मेरे पास अपने शहर के सुयोग्य और कम जांंच एवं दवा लिखने वाले चिकित्सकों की सूची बन गयी है।
कुछ बीमारियों का इलाज सचमुच काफी खर्चीला होता है। ऐसी बिमारियों के चपेट में आने पर आपकी आर्थिक स्थिति चरमरा सकती है। अतः आप एक फ्लोटिंग मेडिक्लेम पालिसी ले सकते हैं जो एक विशेष राशि तक आपके परिवार के किसी भी सदस्य का चिकित्सा खर्च वहन कर सकता है। विस्तृत जानकारी आपको सम्बंधित इन्सुरेंस कंपनी के कागजात से मिल सकती है। पंजाब नेशनल बैंक भी ओरिएण्टल इन्सुरेंस कंपनी के साथ टाई-अप करके बहुत आकर्षक मेडिकलेम पालिसी बेचता है जिसमें आपके परिवार के चार सदस्यों को फ्लोटिंग मेडिक्लेम इन्सुरेंस दिया जाता है।
मैनें गूगल सर्च करने पर पाया कि मैनकाइंड फार्मा लिपिड प्रोफाइल कम करने की दवा LIPIKIND-F 4 रूपये 20 पैसे टेबलेट बेचती है, यही दवा कुछ कंपनी 15 रूपये टेबलेट बेचती है। इसी तरह इप्का की LOSANORM २५, 2 रूपये प्रति टेबलेट से भी कम पर मिलती है जबकि इसी कैमिकल से बनी दवा के लिए कई कंपनियां 5 रूपये टेबलेट से भी ज्यादा एमआरपी रखी हैं।
अतः आप जागरूक रहकर अपने बटुए पर कम दबाब देकर भी अपना इलाज करा सकते हैं।
No comments:
Post a Comment